पीयूसी के बिना नहीं मिलेगा आज से डीजल-पेट्रोल




Listen to this article

न्यूज 127.
वाहनों को चलाते समय यातायात के नियमों का पालन अनिवार्य है। ऐसे में अब वाहनों में पेट्रोल डीजल डलवाने के लिए भी नया नियम सख्ती से लागू किया गया है।

इस नियम के तहत दिल्ली में अब उन्हीं वाहनों को पेट्रोल डीजल मिलेगा जिनके पास पीयूसी यानि प्रदूषण कंट्रोल प्रमाण पत्र होगा।
आज से दिल्ली में पीयूसी सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है।

अगर आपकी गाड़ी की पीयूसी नहीं है तो आपको दिल्ली में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।

इसको लेकर सरकार ने न सिर्फ नियम जारी किया है बल्कि, इसका सख्ती से पालन करने को भी कहा गया है।

इसलिए अगर आप भी दिल्ली जा रहे हैं तो अपनी गाड़ी का सबसे पहले पीयूसी करा लें।

यह प्रमाण पत्र बनवाना बेहद आसान है और अधिकतर पेट्रोल पम्पों पर यह सुविधा उपलब्ध करायी गई है।