पुलिस में जल्द होगी सीधी भर्ती, फरवरी महीने में होगी उपनिरीक्षक रैंकर्स एवं मुख्य आरक्षी के लिए परीक्षा




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही सीधी भर्ती की प्रक्रिया होगी। इसके लिए प्रक्रिया करने के लिए पुलिस और प्रशासन की सहमति हो गई है। लेकिन इससे पूर्व नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस एवं पीएसी संवर्ग के कर्मियों की उपनिरीक्षक रैंकर्स परीक्षा एवं प्रान्तीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) को संभावित फरवरी माह के मध्य में आयोजित करने पर सहमति बनी।
बुधवार को उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने प्रमोशन एवं सीधी भर्ती परीक्षा की कार्ययोजना के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित की। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस एवं पीएसी संवर्ग के कर्मियों की उपनिरीक्षक रैंकर्स परीक्षा एवं प्रान्तीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) को संभावित फरवरी माह के मध्य में आयोजित करने पर सहमति बनी। इसके पश्चात सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी है। बैठक में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी, कार्मिक पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे के साथ अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।