जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के अध्यक्ष कंवर सैन ने पीएम मोदी को भेजे 51 हजार




Listen to this article

नवीन चौहान
जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के अध्यक्ष कंवर सैन ने अपनी पेंशन से 51 हजार का चैक पीएम मोदी केयर फंड के लिए भेज दिया है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि संकट की इस घड़ी में सभी देशवासियों को कोरोना वायरस की जंग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक चलकर सरकार को सहयोग करना चाहिए।
कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए सामाजिक संस्थाएं आम आदमी ,पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही न्यायिक अधिकारी भी सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं इसी प्रक्रिया में जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के अध्यक्ष कंवर सैन ने अपने वेतन/ पेंशन से 51 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित किया है श्री सैन ने इस अवसर पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से जंग लड़ने में सबसे आगे हैं और पूरे विश्व के नागरिक उनसे प्रेरणा लेकर कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री की नीतियों पर चलना चाहिए तभी हम कोरोना की जंग जीत सकेंगे उन्होंने नागरिकों से अपने घर में रहकर तथा सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने की भी अपील की है।