जिला निर्वाचन अ​धिकारी ने किया कृषि विश्वविद्यालय में मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण




Listen to this article

मेरठ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी व एसएसपी ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में मतगणना केंद्र बनाए जाने के दृष्टिगत संबंधित समस्त अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

मतगणना केंद्र पर सुचारू एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु तैयारी का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, पानी, बिजली, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, मतगणना टेबल, बैठने की व्यवस्था, मतपेटिका/ईवीएम जमा करने तथा टेबिल तक पहुंचाने इत्यादि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।