मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के तत्वाधान में विश्व योग दिवस पर योग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला जज रजत सिंह जैन रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग को हमें अपनी नियमित दिनचर्या में अपना चाहिए। नियमित योग करने से हम कई प्रकार की बीमारियों से बचे रह सकते हैं। योग ने सिद्ध कर दिया है कि इसमें सभी प्रकार के रोगों पर कंट्रोल करने की क्षमता है। भारतीय योग विद्या का अब विदेशों में भी डंका बज रहा है।

बार एसोसिएशन के पंडित नानक चन्द सभागार में सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बार के सभी सम्मानित सदस्यों और न्यायिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय वेदप्रकाश वर्मा, ब्रजेश मणि त्रिपाठी एडीजे-9, पतेन्द्र कुमार एडीजे-03, अजयपाल सिंह एसपी2, पवन कुमार शुक्ला एसपी2 एसी एक्ट आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

योग शिक्षक डॉ रोहित कौशिक, डॉ अमित, डॉ रमेश शर्मा आदि ने शिविर में आए सभी लोगों को योग कराया और योग करने से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

योग शिविर में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा, सुवीम त्यागी, श्रीदत्त शर्मा, लोकेश तोमर, विनेश पाल, सुमित चौधरी, नरेश चौहान आदि का विशेष योगदान रहा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था
- राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा