मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के तत्वाधान में विश्व योग दिवस पर योग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला जज रजत सिंह जैन रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग को हमें अपनी नियमित दिनचर्या में अपना चाहिए। नियमित योग करने से हम कई प्रकार की बीमारियों से बचे रह सकते हैं। योग ने सिद्ध कर दिया है कि इसमें सभी प्रकार के रोगों पर कंट्रोल करने की क्षमता है। भारतीय योग विद्या का अब विदेशों में भी डंका बज रहा है।

बार एसोसिएशन के पंडित नानक चन्द सभागार में सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बार के सभी सम्मानित सदस्यों और न्यायिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय वेदप्रकाश वर्मा, ब्रजेश मणि त्रिपाठी एडीजे-9, पतेन्द्र कुमार एडीजे-03, अजयपाल सिंह एसपी2, पवन कुमार शुक्ला एसपी2 एसी एक्ट आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

योग शिक्षक डॉ रोहित कौशिक, डॉ अमित, डॉ रमेश शर्मा आदि ने शिविर में आए सभी लोगों को योग कराया और योग करने से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

योग शिविर में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा, सुवीम त्यागी, श्रीदत्त शर्मा, लोकेश तोमर, विनेश पाल, सुमित चौधरी, नरेश चौहान आदि का विशेष योगदान रहा।
- साजिश: रेलवे ट्रैक पर रखा मिला लोहे का पाइप, मालगाड़ी पलटाने का अंदेशा
- गोवा के बाद अब भुवनेश्वर में नाइट क्लब में लगी आग
- भूंकप आने से पहले अलर्ट की सूचना देगा भूदेव ऐप, मोबाइल में करें डाउनलोड
- नशे पर प्रहार, स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
- ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 शराब माफिया और एक सटोरिया पकड़ा



