जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा — “स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य”




Listen to this article

अल्मोड़ा में ‘देवभूमि रजत उत्सव’ में स्थानीय उत्पादों की चमक — मल्ला महल में सजी स्वदेशी उत्पाद प्रदर्शनी
पथ प्रवाह, अल्मोड़ा
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष को “देवभूमि रजत उत्सव” के रूप में पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा दो दिवसीय “उद्यमिता एवं स्वदेशी उत्पाद व्यापार संगोष्ठी तथा स्वदेशी उत्पाद कौशल विकास प्रदर्शनी” का आयोजन मल्ला महल, अल्मोड़ा में किया गया। यह आयोजन 6 से 7 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें स्थानीय उत्पादों, काश्तकारों और नवोद्यमियों की भागीदारी ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर अजय वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों, उद्यमियों और नवाचारों को प्रोत्साहित करना है, ताकि क्रेता और विक्रेता के बीच सीधा समन्वय स्थापित हो सके और जनपद के उत्पादों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बाजार मिल सके।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि स्थानीय उत्पादों की सशक्त पहचान और आत्मनिर्भर ग्राम्य अर्थव्यवस्था की दिशा में यह प्रदर्शनी एक सार्थक पहल है। स्थानीय लोगों ने हस्तशिल्प के उदभुत उत्पाद निर्मित किए है। बाजार में इनकी काफी मांग भी है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से ग्राहकों तक उत्पाद पहुंचाने का प्रयास किया गया है। जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है।

स्थानीय उत्पादों की झलक
प्रदर्शनी में जिले के स्थानीय उत्पादकों और काश्तकारों द्वारा तैयार विविध उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इनमें फल, सब्ज़ी, अचार, बिस्किट, हर्बल टी, ऐपण कला, हैंडलूम वस्त्र, जैविक उत्पाद और बांस शिल्प जैसे उत्पाद शामिल रहे। चितई ग्राम के शिल्पकारों द्वारा हैंडलूम निर्माण का लाइव प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र बना।

क्रेता-विक्रेता कार्यशाला में गूंजे स्वर
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आयोजित क्रेता-विक्रेता कार्यशाला में उत्पादों की गुणवत्ता, आपूर्ति, पैकेजिंग और विपणन संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
उपस्थित क्रेताओं ने स्थानीय उत्पादों को विशिष्ट, प्रतिस्पर्धी और बाजार योग्य बताते हुए उनकी सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम्य विकास प्रतिनिधि, स्थानीय उद्यमी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।