जिलाधिकारी सी रविशंकर बोले गंगा भक्तों की कोविड रिपोर्ट जरूरी,देंखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि कुंभ स्नान में आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार पहुंचने से तीन दिन पूर्व की कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा। जो गंगा भक्त और श्रद्धालु कोविड टेस्ट कराकर नहीं आयेंगे तो बार्डर पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जायेगा। अगर रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो आपको वापिस घर भेज दिया जायेगा।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने न्यूज127 से खास बातचीत में बताया कि हरिद्वार में अभी तक तीन स्नान सकुशल संपन्न हो चुके है। पूर्णिमा स्नान को लेकर भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। इसी के साथ कांवड़ मेला और महाशिवरात्रि पर्व का सबसे बड़ा स्नान पर्व होना है।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भारत सरकार के एसओपी एक्ट अनुसार ही जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। स्नान पर्व के दृष्टिगत मेला क्षेत्र को सात जोन और 20 सेक्टर में विभाजित किया है। जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ समाजसेवी संगठनों की जिम्मेदारी दी गई है। कोविड टेस्टिंग करने के लिए पर्याप्त बूथ स्थापित किए है। प्राइवेट लैब और सरकारी व्यवस्था की गई है। तीन स्नान पर्व में कोरोना के 41 हजार टेस्ट किए है। आने वाले दिनों में बहुत अधिक रैडम सेंपिलिंग की जायेगी। ताकि जो भी स्नानार्थी हरिद्वार आए वह पूरी तरह से सुरक्षित हो।


बहुत बड़े धार्मिक आयोजन में आस्था की भीड़ जुटेगी। ऐसे में जिला प्रशासन की कोशिश रहेगी कि कोरोना संक्रमण से मेला पूरी तरह सु​रक्षित हो। जनता सुरक्षित तरीके से कुंभ दर्शन् और स्नान का लाभ उठा सके। वैक्सीनेशन लगाने का आदेश का पालन किया जा रहा है। 90 प्रतिशत हेल्थ केयर को वैक्सीनेशन लग चुका है। फ्रंट लाइन वर्कर का 65 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। दो ​तीन दिनों में ही 100 फीसदी वैक्सीनेशन करके लक्ष्य को पूरा करना है। जिस जनपद से लोग हरिद्वार आयेंगे उनका वही वैक्सीनेशन कराने का अनुरोध किया गया है। जितने लोग कुंभ डयूटी में हो वह वैक्सीनेट हो। एक मार्च से तृतीय फेस का वैक्सीनेशन प्रारंभ करना है। आम जनता और 50 साल से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज मिलेगी। जिसके बाद ही एम्यूनिटी आयेगी। कुंभ के वक्त जो भी श्रद्धालु आए वह तीन दिन पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आए। नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए तो अच्छा रहेगा। बार्डर पर भी आरटीपीसीआर जांच होगी। अगर कोरोना पॉजीटिव पाए गए तो वापिस भेजने की विवशता होगी। बताते चले कि जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कुंभ पर्व के आयोजन को सफल बनाने के साथ ही जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए है। कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए वह तमाम सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करा रहे है। लेकिन कुंभ पर्व के आयोजन के साथ ही कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने की चुनौती बरकरार है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ही बेहद जरूरी और कारगर कदम है।