Municipal elections: DM ने किया विक्टोरिया पार्क व कृषक इंटर कालेज मवाना का निरीक्षण




Listen to this article

मेरठ।
जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने विक्टोरिया पार्क व कृषक इंटर कालेज मवाना का निरीक्षण किया। उन्होने विक्टोरिया पार्क में पोलिंग पार्टियों के रवाना होने संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

वहीं मतगणना स्थल कृषक इंटर कालेज मवाना का निरीक्षण कर वहां की जा रही सभी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को सभी मूलभूत सुविधाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।