न्यूज 127.
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने खाद्य सुरक्षा विभाग की बैठक में चलाये जा रहे अभियानों और योजना के बारे में समीक्षा की। इस दौरान
जिलाधिकारी द्वारा दीपावली पर्व तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूल में भोजन माताओं, औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित निर्माण इकाईयों, शिक्षण संस्थानों एवं प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत वर्करों का फूड सेफ्टी प्रशिक्षण देने के लिये कहा।
पूर्ति विभाग की राशन दुकानों से वितरित किये जा रहे फोर्टिफाइड चावलों के बारे में फैलाई जा रही भ्रान्तियों के सम्बंध में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। बिना फूड लाइसेंस के व्यापार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने दिये खाद्य सुरक्षा को लेकर अभियान चलाने के निर्देश


