शिवालिक नगर में गरीब, निराश्रित और असहाय लोगों को कंबल वितरण, रैन बसेरों व अलाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण
हरिद्वार
जनपद में लगातार बढ़ रही शीत लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। गरीब, निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं धरातल पर उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं शिवालिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और शीत लहर से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शिव मंदिर, शिवालिक नगर चौक, सीआईएसएफ कैंप कार्यालय के पास, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हनुमान मंदिर सेक्टर-4 सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर सड़क किनारे एवं खुले स्थानों पर रहने वाले गरीब एवं निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान क्षेत्र में जलाए जा रहे अलावों की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
20 से 25 स्थानों पर जल रहे अलाव, बढ़ेगी संख्या
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में शिवालिक नगर क्षेत्र सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 20 से 25 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। यदि शीत लहर का प्रकोप और बढ़ता है तो अलावों की संख्या में और इजाफा किया जाएगा, ताकि किसी भी जरूरतमंद को ठंड से परेशान न होना पड़े।
रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शिवालिक नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में ठहरने वाले सभी व्यक्तियों का पूरा डाटा संधारित किया जाए, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा हीटर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि वर्तमान समय में शीत लहर और कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे गरीब, निराश्रित एवं असहाय लोगों की यथासंभव मदद करें। साथ ही जनपदवासियों एवं श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि घने कोहरे के चलते अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और विशेषकर रात्रि यात्रा से बचें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने सभी से अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।
शिवालिक नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एक संवेदनशील एवं जनहितकारी अधिकारी हैं, जो स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर गरीब एवं निराश्रित लोगों की चिंता कर रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए पूरे जनपद में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शिवालिक नगर क्षेत्र में कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था एक सराहनीय एवं मानवीय पहल है।
निरीक्षण एवं कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, पूर्व सभासद अजय मालिक, पंकज चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, मंडल महामंत्री अंशुल शर्मा, रवि वर्मा, आदित्य मालिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।



