जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का नगर निगम रुड़की में औचक निरीक्षण, भवन कर/राजस्व वसूली के निर्देश




Listen to this article

हरिद्वार
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर निगम रुड़की का औचक निरीक्षण कर विभिन्न पटलों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित पटल सहायकों को निर्देश दिए कि आमजन से संबंधित कार्य, विशेषकर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों का निर्गमन, समयबद्धता और प्राथमिकता के साथ किया जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पाया कि पत्रावलियों एवं अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक नहीं है, जिस पर उन्होंने नाराज़गी व्यक्त करते हुए अभिलेखों को व्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने निगम में कार्यरत कार्मिकों एवं पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति की जानकारी ली और सभी की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही, पर्यावरण मित्रों की रोस्टरवार ड्यूटी सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य की वास्तविक स्थिति का फीडबैक जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों से लिया जाए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भवन कर एवं राजस्व वसूली को प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि नगर निगम द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाएं।

उन्होंने नगर निगम में कार्यरत सभी अधिकारियों, कार्मिकों और पर्यावरण मित्रों के आईडी कार्ड जारी करने के निर्देश दिए, तथा सभी पटल सहायकों के कक्षों में नेम प्लेट लगाने को कहा।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर एवं शिवानी, नायब तहसीलदार रुड़की प्रवीण त्यागी, सहित विभिन्न पटल सहायक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।