जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने किया सड़क का उद्घाटन




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी व उपाध्यक्ष अमित चौहान ने मिस्सरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन रोड की इंटरलॉकिंग रोड का फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।

इस दौरान क्षेत्र की जनता ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का दिल खोलकर स्वागत किया. जिला पंचायत के अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. वह ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ विकास कार्य को करा रहे हैं. जिला पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों में गति प्रदान की जाएगी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी लोकप्रियता से घबराकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. मैंने सभी कार्यों में पूरी पारदर्शिता को रखा है. उन्होंने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।