DM और SSP ने कंट्रोल रूम से परखी शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था




Listen to this article

न्यूज.127
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार को कांवड़ मेला क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण किया। इस दौरान मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।

मेला क्षेत्र में भ्रमण के बाद दोनों सीसीआर मेला कंट्रोल रूम पहुंचे जहां से पूरा मेला क्षेत्र की निगरानी व्यवस्था को परखा। इस दौरान सीसीटीवी और ड्रोन से की जा रही निगरानी पर संतोष जताते हुए कुछ और जरूरी दिशा निर्देश दिये।

डीएम ने मेला कंट्रोल से पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी की। उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण करने के उपरांत संबंधित जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित ​दिये कि यह वक्त अब अधिक सर्तक रहने का है। एसएसपी ने कहा की सुरक्षा व्यस्था में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़िए:—
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ पटरी मार्ग पर शिवभक्तों का जोरदार अभिवादन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग और मेरठ- मुजफ्फरनगर मार्ग का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिवभक्तों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जगह जगह पुष्प वर्षा भी मुख्यमंत्री शिवभक्तों पर कर रहे हैं। हाइवे पर मोदीपुरम में उनका शिवभक्तों का स्वागत करने का प्रोग्राम है। इसकी व्यापक तैयारी जिला प्रशासन ने की है।