डीएम सी रविशंकर कलियर, अब दरगाह के दान में नहीं होगी गड़बड़ी




Listen to this article


नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलियर दरगाह शरीफ में दान की रकम में गड़बड़ी मिलने की शिकायत पर एक वृहद योजना बनाई है। जिसके बाद दान से मिलने वाली पूरी रकम का लेखा जोखा सुनियोजित तरीके से रखा जायेगा। दान की रकम में कोई अनियमितता भी नही होगी। जिलाधिकारी सी रविशंकर की वक्ख बोर्ड कमेटी के साथ बैठक करने के बाद कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। दरगाह की संपत्ति का बेहतर उपयोग करने को लेकर कारगर योजना बनाई जायेगी। श्रद्धालुओं से दान में मिली रकम को दरगाह के खाते में सुरक्षित करने की दिशा में चर्चा की जायेगी। बैंक को जोड़ा जायेगा। सीसीटीवी कैमरे व तमाम अन्य बिंदुओं पर लेकर बातचीत की जायेगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की अपूर्वा बंसल ने बताया कि दरगाह शरीफ में 12 बजे जिलाधिकारी सर की मीटिंग है। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर चर्चा होनी है। दान की रकम में अनियमितताओं के कई मामले है।