नवीन चौहान
हरिद्वार के नव नियुक्त जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिसके बाद जनपद के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय लिया। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सी. रविशंकर पिथौरागढ़ एवं देहरादून जनपद में भी जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। डीएम ने हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ पर्व के कार्यो को प्राथमिकता से पूरा करना तथा हरिद्वार में विकास कार्यो में गति प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि अभी जनपद की भौगोलिक स्थिति को समझना होगा। जिसके बाद ही अगली प्राथमिकता तय की जायेगी।
शनिवार 1 फरवरी 2020 को हरिद्वार में नए जिलाधिकारी के तौर पर सी रविशंकर ने अपना पदभार ग्रहण करते हुए अधिकारियों ने जनपद के विकास कार्यो की पूर्ण जानकारी ली। सीडीओ विनीत तोमर, एसडीएम कुश्म चौहान, एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा, एडीएम कृष्ण कुमार मिश्र, एसएलओ स्मृता परमार, डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह नेगी, तहसीलदार हरिद्वार आशीष घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चौहान, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व विजयपाल सिंह सहित रूड़की कलेक्ट्रेट के तमाम प्रशासनिक अफसरों ने अपना परिचय दिया और नव नियुक्त जिलाधिकारी का स्वागत किया।
डीएम सी रविशंकर ने ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कुंभ कार्यो में मेलाधिकारी का सहयोग करने और क्षेत्र के विकास को पहली प्राथमिकता बताने की बात कही।