एसएसपी बरिदंरजीत सिंह ने महिला हेल्पलाइन कार्यालय का किया उद्घाटन




सोनी चौहान
एसएसपी उधमसिंहनगर बरिदंरजीत सिंह ने 1 फरवरी को पुलिस कार्यालय में बने महिला हेल्पलाइन कार्यालय का प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध ऊधमसिंहनगर की उपस्थिति मे उद्घाटन किया गया।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 1 दिसंबर 2019 से 2 माह त​क आपरेशन स्माईल व शिनाख्त अभियान चलाया गया। इस अभियान को 4 चरणो में चलाया गया। अभियान के दौरान 206 गुमशुदा व्यक्तियो में से 106 व्यक्तियो को ढॅूढकर उनके परिजनो से मिलाया गया। जबकि आपरेशन शिनाख्त में 470 शिनाख्त अज्ञात शवाो में से 09 अज्ञात शवों की शिनाख्त की गयी। जनपद स्तर पर गठित 5 टीमों से काशीपुर सर्किल टीम प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश बल्लभ को अच्छा कार्य किये जाने के लिए पुरूष्कृत किया गया।
जनपद स्तर पर रजिस्टर्ड 12 गैंग में से शान्त चल रहे 05 गैंगो को खारिज किया गया तथा सक्रिय चल रहे 04 नये गैंगो को रजिस्टर्ड किया गया। इसके अतिरिक्त 41 अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी। ईनाम घोषित 81 अपराधियों में से 34 को गिरफ्तार किया गया तथा 433 वांछित अपराधियो में से 334 को गिरफ्तार किया गया।

अभियान के दौरान गुमुशदा व्यक्ति के केश
केस प्रथम- मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक को 08 वर्ष बाद किया बरामद थाना जसपुर से दिनाॅक 27-04-2012 को गुमुशदा 10 वर्षीय बालक महेश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर थाना जसपुर, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, को गठित टीम न0-1 उ0नि0 दिनेश बल्लभ द्वारा ढूढने की कार्यवाही के क्रम मे तलाश करते हुये उपलब्ध सूचना तथा तार्किक बुद्धि का प्रयोग करते हुये फोटोग्राफ व हुलिये के द्वारा उक्त बालक महेश को थाना जसपुर के सीमावर्ती जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र रेहड़ के ग्राम जाफराबाद पहूॅचकर तसदीक करने तथा लोगो से पूछताक्ष करने पर पाया गया कि 01 बच्चा जो 7-8 वर्ष पूर्व भयानक आॅधी व तुफान के चलते परिजनो से बिछड़कर देवेन्द्र कुमार निवासी जाफराबाद थाना रेहड़ को मिला। उक्त बच्चे की मानसिक स्थिति ठीक न होने व अपना पता न बताने के कारण पता तसदीक नही हुआ, जिससे देवेन्द्र कुमार ने बालक महेश को अपने घर रखकर सही प्रकार से लालन पालन किया। उ0नि0 दिनेश बल्लभ मय टीम के पूछताछ करते हुये देवेन्द्र के घर पहूॅचे, जहाॅ उन्होने थाना क्षेत्र जसपुर से गुमशुदा हुये बालक महेश के सिर व भौ पर लगी पुरानी चोट के निशान से तसदीक कर बच्चे को बरामद कर परिजनो से मिलाया। जिसकी स्थानीय जनता द्वारा प्रंशसा की गयी तथा परिजनो द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
केस द्वितीय
गुमशुदा महिला लीला देवी को 07 वर्ष बाद बरामद कर परिजनो से मिलाया थाना नानकमत्ता से दिनाॅक 12-04-2013 को गुमुशदा 22 वर्षीय महिला लीला देवी पुत्र गणेश सिंह नि0 ग्राम किशनपुर थाना नानकमत्ता अपने घर से लापता हो गयी थी। जनपद  स्तर पर गठित टीम न0-5 उ0नि0 पूरन सिंह मय टीम द्वारा उक्त गुमशुदा की हुलिये, फोटो व सर्विलांस के आधार पर तलाश करने पर लोकेशन देहरादून मिलने पर टीम द्वारा देहरादनू जाकर  पते पर तलाश करने पर महिला को बरामद कर स्माईल टीम द्वारा नानकमत्ता परिजनो से मिलाया। इस पर परजिनो द्वारा न्यौता देकर बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया।
केस तृतीय
03 वर्ष बाद गुमशुदा 15 वर्षीय बालिका गुड़िया को किया बरामद थाना काशीपुर दिनाॅक 23-06-2018 को गुमुशदा 15 वर्षीय बालिका गुड़िया पुत्री बलवन्त सिंह निवासी कविनगर थाना काशीपुर, जिसकी गुमशुदगी उसकी बहन पिकी द्वारा थाना काशीपुर मे लिखायी गयी। यह दोनो बहने काशीपुर में किराये के मकान मे रहकर फैक्ट्री में नौकरी करती थी। बहन द्वारा गुमशुदगी लिखाने के उपरान्त काशीपुर से अन्यत्र कही चली गयी। आपरेशन स्माईल टीम के पास अल्प जानकारी होने के उपरान्त जानकारी करते हुये जनपद स्तर पर गठित काशीपुर टीम न-1 उपनिरीक्षक दिनेश बल्लभ मय टीम द्वारा उक्त गुमशुदा को हुलिये व फोटो के आधार पर जानकारी करते हुये उत्तर प्रदेश के थाना नगीना कोतवाली देहार क्षेत्र के ग्राम रायपुर से बरामद कर अल्मोड़ा स्थित परिजनो से मिलाया गया। द्वारा पुलिस टीम का हार्दिक आभार व्यक्त की।
इस मौके पर शिवराज सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, हेमा गुणवन्त प्रभारी महिला हेल्प लाईन, सूप्रिया नेगी प्रभारी हेल्पलाइन काशीपुर, रमेशचन्द्र तिवारी वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, व महिला हेल्पलाइन और पुलिस कार्यालय के कर्मचारी गण मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *