नवीन चौहान,
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने बैशाखी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिये 12 जोनल मजिस्ट्रेट व 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। इन सभी मजिस्ट्रेट की डयूटी 13 अप्रैल की दोपहर से प्रारंभ होकर स्नान पर्व की समाप्ति तक रहेगी। इसके अलावा अराजक तत्वों को चिंहित करने का कार्य भी किया जायेगा।
बतादे कि आगामी 14 अप्रैल को बैशाखी स्नान पर्व पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए सिक्ख समुदाय सहित अन्य समुदाय के तीर्थ यात्री भारी संख्या में हरिद्वार पहुंचने की आशा है। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखने एवं अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी की है। इसी के चलते जिलाधिकारी दीपक रावत ने अपर जिला मजिस्ट्रेट भगवत किशोर मिश्रा को सम्पूर्ण जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जनपद प्रभारी एवं नगर निगम हरिद्वार की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह को नगर हरिद्वार का प्रभारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने नगर हरिद्वार में 12 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 39 सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। जिलाधिकारी दीपक रावत पूरे मेला क्षेत्र पर नजर बनाकर रखेंगे।