डीएम दीपक रावत ने पकड़ी पाॅलीथीन का जखीरा, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर्व पर पाॅलीथीन में सामान बेचकर लाखों की कमाई करने वाले दुकानदारों के मंसूबों पर डीएम दीपक रावत ने पानी फेर दिया हैं। डीएम दीपक रावत ने एकाएक कनखल क्षेत्र में प्रतिष्ठानों पर छापामार कर पाॅलीथीन के गोदामों को सील कर दिया। इसी के साथ हरिद्वार के दुकानदारों को पाॅलीथीन में सामान नहीं देने का संदेश भी दिया है।


DM Deepak Rawat  बुधवार सांय कनखल चैक बाजार स्थित दुकानों पर पाॅलिथीन पैकेजिंग स्टाॅक तथा अतिक्रमण पर छापेमारी करने निकल पड़े। उनके साथ मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ललित नारायण मिश्र, तथा सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने कनखल के चैक बाजार स्थित विपिन वर्मा द्वारा दुकान का सामान सड़क पर लगाये जाने पर सामान जब्त कर दुकान सीज की गयी।

इसके अलावा मुकेश सैनी के हाॅल सेल गोदाम से पाॅलिथीन पकड़ी। पाॅलिथीन जब्त करने के साथ ही दुकानदार पर 5 हजार रूप्ये का जुर्माना लगाया गया। पहाड़ी बाजार स्थित मनीष अरोड़ा की दुकान से भी पाॅलिथीन पकडे जाने पर 2 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। लगभग चार कुंतल पाॅलिथीन दुकानो से जब्त की गयी।