कांवड़ मेला डयूटी में तैनात फोर्स को एसएसपी का मंत्र, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, 

हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के नेतृत्व में जनपद पुलिस और कांवड़ मेला डयूटी में तैनात फोर्स पूरी जिम्मेदारी के साथ महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने में पूरा दमखम लगा रही है। शिवभक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था के साथ स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं। सड़क के गडढे भरने के साथ ही पुलिस घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। लेकिन मित्र पुलिस की अग्निपरीक्षा अभी बाकी है। कांवड़ियों की बढ़ने वाली भीड़ को संभालना पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती पर खरा उतरने के लिये मित्र पुलिस के धैर्य और संयम की परीक्षा भी होनी है। मेला डयूटी में तैनात पुलिस फोर्स को धैर्य रखने का मंत्र एसएसपी कृष्ण कुमार वीके बार-बार दे रहे है।


महाशिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार पहुंचने वाले करोड़ों शिवभक्तों की सुरक्षा का दायित्व SSP Krishan Kumar VK संभाल रहे हैं। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में SSP Krishan Kumar  Vk  को पूर्व का अनुभव है। लेकिन वक्त और परिस्थिति के अनुसार चुनौतियां बदल जाती है। एक बार फिर कांवड़ पर्व में उमड़ने वाली शिवभक्तों की भीड़ पूर्व के रिकार्ड को तोड़ने की संभावना प्रबल होती दिखाई पड़ रही है। लेकिन इस बार स्थिति बदली हुई है। नेशनल हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। सड़कों पर गडढे है। इन गडढों को भरने का कार्य भी पुलिस कर रही है। वही दूसरी ओर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके मेला डयूटी में तैनात पुलिस फोर्स को धैर्य रखने का मंत्र दे रहे है। पुलिस का धीरज ही कई समस्याओं को बढ़ने से रोक सकता है। पुलिस की यही सबसे बड़ी ताकत है और यही कमजोरी। कांवड़ियों के साथ टकराव होने और नोकझोक होने की स्थिति में पुलिस को अपना संयम नहीं खोना है। मुंह से कोई उत्तेजक शब्द का प्रयोग नहीं करना है। जिससे कांवड़ियों को भड़कने से रोका जा सके। पुलिस फोर्स का धैर्य का कांवड़ मेले की सफलता का सबसे बड़ा मूल मंत्र है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि शिवभक्तों के साथ पुलिस का आचरण नम्र होना चाहिये। पुलिस को भीड़ नियंत्ररण करने के दौरान अपना धैर्य बनाकर रखना होगा। स्थानीय नागरिकों को भी प्यार से ही समझाना होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *