नवीन चौहान, हरिद्वार। एआरटीओ ऑफिस में दलालों का नेटवर्क खत्म करने के लिये जिलाधिकारी दीपक रावत ने गुरूवार को छापा मारा। वहां एक कार से वाहनों के लाईसेंस, पंजीकरण व तमाम सरकारी कागजात बरामद किये है। जिलाधिकारी दीपक रावत की एआरटीओ ऑफिस में दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
जिलाधिकारी दीपक रावत को एआरटीओ ऑफिस में दलालों के माध्यम से कार्य कराने की सूचना मिली। गुरूवार करीब तीन बजे जिलाधिकारी दीपक रावत एआरटीओ ऑफिस पहुंच गये। डीएम को देखते ही वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। ऑफिस के बाहर बैठे दलाल इधर-उधर सामान उठाकर भागने लगे। डीएम दीपक रावत ने एक निजी कार से सरकारी कागज बरामद किये गये है। जबकि दो दलाल अजय कुमार और भोला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
डीएम दीपक रावत का एआरटीओ ऑफिस में छापा, जानिए पूरी खबर

