डीएम दीपेन्द्र चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बनाई गांधी व शास्त्री जी की जयन्ती




Listen to this article

सोनी चौहान
जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस कलेक्ट्रेट सभागार में बडे धूमधाम व उल्लासपूर्वक मनाया। डीएम दीपेन्द्र चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्याणर्पण व पुष्पांजली अर्पित ​की। डीएम दीपेन्द्र चौधरी ने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त उत्तराखण्ड बनाने की शपथ दिलायी।


डीएम दीपेन्द्र चौधरी ने सभी को राष्ट्रपिता ​की जयंती पर शुभकामनायें देते हुए कहा कि गांधी जी हम सभी के आदर्श हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का संदेश सम्पूर्ण देश को दिया है। आज पूरे देश ने प्लास्टिक मुक्त देश बनाने का संकल्प लिया है। गांधी जी की महान विचारधारा का परिणाम था कि वह आमजन के सर्वमान्य जननायक बने। सभी ने उन्हें स्वीकार्यता और सम्मान दिया। डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी परतंत्र भारत की आवाम के नेता थे, जो कि एक संसाधन विहीन और दासता के बंधनों में जकड़ा हुआ भारत था। गांधी जी के एक आह्वान पर देश के सभी वर्गो के लोग उनके साथ चल पड़ते थे। गांधी जी स्वतंत्र भारत में देश की उन्नती गांवों के उन्नति में बतायी और ग्रामोदय की संकल्पना दी।


देश के दूसरे सपूत लाल बहादुर शास्त्री ने स्वतंत्रता के बाद गरीबी और अभावों से जूझ रहे देश को सबल बनाने के लिए किसान और जवान की ताकत को पहचाना और उनसे देश की तरक्की के लिए आह्वान किया। उनके आह्वान पर देश के किसानों सहित प्रत्येक नागरिक ने उनका साथ दिया और अपने घर में अन्न की बचत और अन्न उत्पादन बढ़ाने के लिए उनका सहयोग दिया।
डीएम दीपेन्द्र चौधरी ने प्लास्टिक से हो रहे नुकसान के प्रति सभी को जागरूक किया और सिंगल यूज प्लास्टिक को त्यागने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम में आये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे रहे आनंदमयी सेवा सदन के छात्रों को अपने परिवार के साथ साथ पड़ोस रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जागरू करने की अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त केके मिश्र, डिप्टी कलेक्टर स्मृता परमार, डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र नेगी, दीपक राजपूत, जिला सूचना अधिकारी अर्चना, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंथूरा, सहित समस्त कलेक्ट्रेट उपिस्थत रहे।