डीएम ने पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से अनुपालन करने के दिए निर्देश




Listen to this article

सोनी चौहान
डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक ली।
जिलाधिकारी नितिन सिंह ने पीसीपीएनडीटी एक्ट का कडाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये। जनपद में पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों में भ्रूण हत्या रोकने हेतु चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया जाय साथ ही बिना पंजीकरण के चल रहे चिकित्सा केन्द्रों को विकास खण्डवार चिन्हित कर सत्यापन के उपरान्त समिति द्वारा निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायें। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण के चल रहे किसी भी चिकित्सा केन्द्र को अवैध चिकित्सा पद्धति समझा जायेगा।
बैठक में अंजलि हास्पिटल के पंजीकरण नवीनीकरण, रानीखेत पाॅलीक्लीनिक एवं एमएन हास्पिटल रानीखेत के प्रकरणों पर चर्चा की गयी।
समिति ने कुमाऊ अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र भिकियासैण के पंजीकरण समपर्ण के उपरान्त पंजीकरण निरस्त कर दिया गया। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्योें को निर्देशित किया कि माहवार अल्ट्रासाउण्ड तथा एमटीपी के डाटा का विश्लेषण कर आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाय। बैठक में जिला समन्वयक हिमांशु मस्यूनी ने जनपद के 15 पंजीकृत केन्द्रों एवं आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सविता हयांकी, डॉ योगेश पुरोहित, डॉ प्रीति पंत, अरूण वर्मा, हरीश मनराल, गिरीश जोशी आदि उपस्थित थे।