न्यूज 127. हरिद्वार।
धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए स्वच्छता अभियान गुरूवार को 30वें दिन भी जारी रहा। जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव कस्बों तक की चलाए जा रहे इस अभियान का असर दिखायी दे रहा है। रास्तों में जगह जगह दिखायी देने वाले कूड़े के ढेर अब कम हो रहे हैं। सफाई व्यवस्था के इस अभियान कीजिलाधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वो धरातल पर उतरकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए अपने क्षेत्रों को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान की लगातार मॉनिटरिंग करे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में 30वें दिन भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
बीएचईएल नगर प्रशासक भी चला रहा अभियान
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि चिन्मय डिग्री कॉलेज चौक के पास कचरा सफाई का कार्य एवं भेल टाउनशिप में एडमिस्ट्रेन विभाग द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया तथा भगत सिंह चौक से एचआरडीसी चौराहा तक डिवाइडर पर पेड़ो की छटनी का कार्य किया गए तथा उनकी साफ सफाई कराई गई साथ ही पेंटागन मॉल के पास एवं डिस्पेंसरी के पास सफाई का कार्य कराया गया।
खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने अवगत कराया है कि लक्सर हाईवे का दौरा कर ,कूड़ा एकत्रित करने एवं साफ सफाई के लिए हिम विलेज एनजीओ से विचार विमर्श किया गया तथा भागतनपुर आबिदपुर में प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया।
स्वच्छता की ली शपथ
अपर परियोजना निर्देशक डीआरडीए नलिनीत घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि महिला समूह द्वारा ब्लॉक लक्सर के अकोड़ा कलां एवं डूंगरपुर ग्राम पंचायत में साफ सफाई का कार्य किया साथ ही महिलाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। विकास खंड अधिकारी लक्सर प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया है कि अलावलपुर लक्सर एवं महतोली लक्सर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई का कार्य कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने अवगत कराया है कि आज देशी विदेशी मदिरा की दुकानों पर भी साफ सफाई का कार्य कराया गया। आरएम सिडकुल कमल कफलतिया ने अवगत कराया है कि सिडकुल राजा बिस्कुट फैक्ट्री के आस पास क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य किया गया।



