डीएम संविन बंसल ने उडुवा गांव की समस्या सुनकर हैडाखान में बनवाया आधार कार्ड केन्द्र




Listen to this article

सोनी चौहान
जिलाधिकारी संविन बंसल ने भीमताल ब्लाॅक के दूरस्थ क्षेत्र 9 किलोमीटर पैदल चलकर छोटा कैलाश होते हुये उडुवा गांव में जनता दरवार लगाकर जनसमस्याओं सुनी थी। क्षेत्रवसियों ने जनसमस्याओं से अवगत कराया था। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्हे आधार कार्ड बनवाने के ​लिए उन्हें हल्द्वानी जाना पड़ता है। जिससे उनको आर्थिक नुकसान के साथ ही उनका पूरा दिन बरबाद हो जाता है। उन्होने आधार केन्द्र खोलने करी मांग रखी।


जिलाधिकारी बसंल ने ग्रामीणों की समंस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये हैडाखान स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आधार केन्द्र खोलने के साथ ही आधार पंजीकरण किट (लेपटाॅप, प्रिंटर,आइरिस मशीन,फिंगर प्रिंटर डिवाइस आदि) हैडाखान आयुर्वेदिक चिकित्सालय में उपल्ब्ध करा दी। जिससे अब उडुवा क्षेत्रवासियों के आधार कार्ड हैडाखान में ही बनगे। क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड बनाने के लिए हल्द्वानी नहीं जाना पडेगा। क्षेत्रवासियों ने इस के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।