कुत्ते ने इंसान को काटा तो इंसान बन गया कुत्ता, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कुत्ते ने इंसान को काटा और इंसान कुत्ता बन गया ये बात सुनने में अजीब लगेगी लेकिन हकीकत है। कुत्ते के काटने के बाद एक युवक की हरकते और व्यवहार भी कुत्ते जैसा ही हो गया। कुत्ते की तरह ही भौकने लगा। आखिरकार तडप तडपकर इंसान की मौत हो गई। व्यापारियों की पूरी कोषिष भी इंसान की जिंदगी बचाने में नाकाम साबित हुई। मामला हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र का है।
हरिद्वार बस स्टैंड के पास पुरूषार्थी मार्केट है। इस मार्केट में बरेली का एक युवक रोहित बचपन में आ गया था। मार्केट की ही दुकान में वह काम करता था। करीब तीन माह पूर्व रोहित को कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते के काटने के रोहित भूल गया। जब उसकी तबीयत खराब हो गई तो स्थानीय दुकानदारों ने उसको सरकारी अस्पताल में दिखाया। जहां उसका इलाज कराया गया। लेकिन रोहित की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। चिकित्सकों ने देहरादून ले जाने की सलाह दी। दुकानदारों ने रोहित को निजी अस्पताल में दिखाया। दुकानदारों ने तमाम प्रयास किये। लेकिन रोहित की हालत में कोई सुधार नजर नहीं आया। वक्त बीतने के साथ ही उसका आचरण बदलने लगा। वह कुत्ते की तरह हाव भाव दिखाने लगा। उसके मुंह से लार टपकने लगी। दुकानदारों ने उसके परिवार को सूचना दी। पर परिवार से कोई नहीं आया। इसी बीच रोहित की हालत बहुत बिगड गई। रोहित कुत्ते की तरह ही दोनों हाथ उठाकर खुजलाने लगा। आखिरकार रोहित ने रविवार को दम तोड दिया। रोहित की मौत की खबर सुनकर परिजन हरिद्वार पहुंच गये। परिजनों ने रोहित का अंतिम संस्कार कर दिया।