डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के फिर से राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई




Listen to this article

न्यूज 127.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णायक बढ़त हासिल कर जीत दर्ज कर ली है। निर्णायक बढ़त मिलते ही उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने अमेरिका की जनता का शुक्रिया अदा किया। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं।

ट्रंप ने कहा कि यह जीत अविश्वसनीय और ऐतिहासिक है। हम अमेरिका की भलाई के लिए काम करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये पल इस देश को फिर से मजबूत करने में मदद करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि ‘मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका में स्वर्णिम काल लेकर आएंगे।’अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी।