न्यूज127, देहरादून
थाना रानीपोखरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आम जनता को डरा-धमकाकर, झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उनकी ज़मीनों पर कब्जा करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने दंपति सहित पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
यह गिरोह वर्षों से शांतिनगर व आसपास के क्षेत्र में भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर अवैध रूप से ज़मीन हड़पने का प्रयास करता रहा है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।
पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त 2025 को अल्का सिंघल पत्नी अजय सिंघल निवासी 45/1, खुड़बुड़ा, थाना कोतवाली, जनपद देहरादून ने थाना रानीपोखरी में शिकायत दर्ज कराई गई कि उन्होंने वर्ष 2016 में शांतिनगर, रानीपोखरी में एक भूमि क्रय की थी, जिस पर वह काबिज हैं। आरोप लगाया कि उनके प्लॉट के बगल में रहने वाली तारा देवी एवं उसके परिजनों ने उक्त भूमि को अपना बताते हुए जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने तथा SC/ST एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
शिकायत के आधार पर थाना रानीपोखरी में मु.अ.सं. 68/25, धारा 191(2)/351(2)/329(3)/111 BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जांच में सामने आया कि अभियुक्त पूर्व में भी इस प्रकार के अपराधों में लिप्त रहे हैं और उन पर करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- कमलस्वरूप पुत्र स्वर्गीय गंगाराम, तारा देवी पत्नी कमलस्वरूप, अजय कुमार पुत्र कमलस्वरूप, विकास उर्फ विक्की पुत्र कमलस्वरूप, सोनी देवी पत्नी विकास सभी निवासीगण शांतिनगर, थाना रानीपोखरी, जनपद देहरादून के बताए गए है।
अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अब तक दर्ज प्रमुख आपराधिक मुकदमों की सूची इस प्रकार है। मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज, सरकारी कागज़ात में कूटरचना, आपराधिक षड्यंत्र, अवैध कब्जा जैसे गंभीर आरोप
दर्ज कुल अभियोग: 16+ (वर्ष 2005 से 2025 तक)
धाराएं: भादवि की विभिन्न धाराएं जैसे 323, 504, 506, 452, 420, 467, 468, 471, 120बी, साथ ही हाल ही में लागू भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं जैसे 115(2), 351(2), 329(3), 191(2), 304(2), 74, 76 आदि
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- निरीक्षक विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष, रानीपोखरी, 2. महिला उपनिरीक्षक सीमा राघव, 3. हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव, 4. कांस्टेबल रवि कुमार, 5. कांस्टेबल विजय कुमार, 6. कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार, 7. महिला हेड कांस्टेबल तारावती पाल



