पीएम मोदी के साथ बैठने वाले गर्व सक्सेना को डीपीएस के प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चन्द्रयान—2 की लांचिग को लाईव देखने का गौरव हासिल कर चुके डीपीएस रानीपुर के कक्षा आठ के स्टूडेंट गर्व सक्सेना को प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने सम्मानित किया है। गर्व सक्सेना ने राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में जीत दर्ज करके प्रधानमंत्री मोदी के साथ चन्द्रयान-2 की लांचिग को लाईव देखने का सौभाग्य प्राप्त किया था। गर्व सक्सेना ने डीपीएस के साथ—साथ पूरे हरिद्वार का नाम रोशन किया है।


3 सितम्बर 2019 को दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्रधानाचार्य डा अनुपम जग्गा ने एक विशेष सभा में राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले स्कूल के विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया और कहा कि इन छात्रों की उपलब्धियों से स्कूल में हर्ष का वातावरण है। कक्षा आठ के गर्व सक्सेना ने राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता जीत कर प्रधानमंत्री के साथ चन्द्रयान-2 के लांचिग को लाईव देखने गौरव प्राप्त कर न केवल डीपीएस रानीपुर को बल्कि पूरे उत्तराखण्ड को गौरवांवित किया है, वहीं राष्ट्रीय ताईक्वांडो  प्रतिस्पर्धा में कक्षा चार के त्रिजल मित्रा ने प्रथम व कक्षा आठ के अंशुमान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 5 के अमन कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमेनिटी ओलम्पियाड में पहली रैंक हासिल की है। कक्षा ग्यारह की छात्रा श्रद्धा सैनी ने सबसे तेज पेरियोडिक टेबल लिखकर अपना नाम इंण्डिया बुक आफ रिकार्डस् में दर्ज होने का गौरव प्राप्त किया। डा अनुपम जग्गा ने डीपीएस रानीपुर इन सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों ने सभी के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है और भविष्य में भी डीपीएस रानीपुर के विद्यार्थी और नए कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे उन्होंने सभी विद्वार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीपीएस के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए समय—समय पर उनको  प्रोत्साहित करते रहे है।