उत्तराखंड के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में शामिल है डॉ योगेंद्र सिंह रावत




Listen to this article

नवीन चौहान.
शासन ने देर शाम प्रदेश में बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले किये। इनमें देहरादून के एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत भी शामिल हैं। डॉ योगेंद्र सिंह रावत को अब हरिद्वार जिले की कमान सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि आईपीएस रावत न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हैं बल्कि अपराध रोकने के लिए अपराधियों की कमर तोड़ देते हैं।

डॉ योगेंद्र सिंह रावत अभी तक जिस जिले में रहे उसमें उन्होंने क्राइम कंट्रोल किये रखा। अपनी कार्यकुशलता के चलते वह पीड़ितों को न्याय दिलाने में भी अग्रणी रहते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वह पीड़ितों को न्याय दिलाते हैं और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करते हैं।

कानून व्यवस्था उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। असामाजिक तत्वों पर नकेल कस कर वह जनपद में शांति और सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं। ऐसे में उनकी हरिद्वार में तैनाती प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में हरिद्वार जनपद में कानून व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती है। यहां अभी तक तैनात रहे सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस का प्रमोशन होने के बाद उनका तबादला किया गया है।