सरेराह कार के ऊपर बोतल रखकर शराब पीना पड़ा महंगा




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में शराबियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी के निर्देश पर सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

कतिपय व्यक्तियों द्वारा सड़क किनारे सरेआम शराब पीकर नवाब बनने और लोकशांति भंग करने की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज शाम एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम सड़क किनारे शराब पीकर नौटंकी कर रहे नवाबजादों के लिए सदमा साबित हुई।

पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों में सरेआम शराब पी रहे लोगो पर कार्यवाही करते हुए 24 लोगों को नशे की हालत में दबोचते हुए 01 कार व 02 दोपहिया वाहन सीज किए गए। साथ ही लोगों को अनुमती देकर शराब पिलाने पर हाइवे स्थित एक ढाबा मालिक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया।