नशे में वाहन चलाना पड़ा भारी, दो हिरासत में, वाहन किये सीज




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार।
नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दो वाहन चालकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन दोनों के वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान तथा सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध चलाये जा रहे हैं। अभियान के तहत बीती रात रानीपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चिन्मय चौक शिवालिक नगर से वाहन XUV 700 कार के चालक अभिषेक शर्मा निवासी मधु विहार जमालपुर कलां को और वाहन ERTIGA कार के चालक बृजेश सिंह निवासी सलेमपुर महदूद कोतवाली रानीपुर को नशे में खतरनाक तरीफे से वाहन चलाते हुए पाया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा चालकों का मेडिकल कर दोनों चालकों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट में हिरासत में लेकर वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट, कांस्टेबल अमित राणा, नरेन्द्र राणा और संजय रावत शामिल रहे।