न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने कोतवाली लक्सर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की आड़ में किये जा रहे नशे के कारोबार का खुलासा किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से नशीली दवाईयां बरामद हुई है।
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 को सफल बनाने के लिये एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी हेतु पुलिस टीमें गठित गयी ।
लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एक नशा तस्कर इस्लाम निवासी लक्सर को 108 अवैध नशीले कैप्सूलों के साथ लक्सर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त मेडिकल स्टोर की आड में नशीले दवाओं का कारोबार करता था। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे के कारोबार का भंडाफोड़


