जोगेंद्र मावी
हरिद्वार शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर अनियमितता मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती भड़क गई। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को निर्देश दिए। वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती के औचक निरीक्षण कनखल क्षेत्र के मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोर का शटर गिराकर भाग खड़े हुए। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि पिछले हफ्ते कनखल में कुछ मेडिकल स्टोर के निरीक्षण किए। पाया कि कुछ मेडिकल पर फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे और जो थे, उनके नाम लाइसेंस में नहीं थे। इसलिए फर्म को तत्काल, योग्य व्यक्ति, को उसके रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट के साथ अपने सम्मुख प्रस्तुत होने की बात कही गई थी। इसी इसी की पुष्टि हेतु दोबारा से निरीक्षण किया। बंगाली हॉस्पिटल में संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। फार्मासिस्ट नहीं होने पर उन्हें मेरी ओर से हिदायत दी गई थी कि तत्काल नियुक्ति की जाए, फर्म द्वारा नियमों के अनुसार 3 नए फार्मासिस्ट रख लिए, साथ ही अन्य खामियों को भी दूर कर लिया गया। अनीता भारती ने निर्देश दिए कि Psychotropic dawaiyu के विक्रय पर पूर्ण सावधानी जाएगी और उनका विवरण अंकित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य 8 मेडिकल स्टोर पर भी चेकिंग की गई जहां पर दवा के रख रखाव संबंधित खामियां मिली। उन्हें दुरस्त करने को कहा।

जिसके बाद सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह सभी नियमों का पालन करें और एनआरएक्स के लेनदेन में सावधानी रखें। उनकी सभी डिटेल्स रखे। अनिता भारती ने बताया कि नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी मेडिकल स्टोर संचालक को ऐसे बख्शा नहीं जाएगा। आमजन के साथ स्वास्थ्य खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।