नवीन चौहान
भगवा रक्षक दल ने कोरोना में विशेष कार्य करने पर अधिकारियों को सम्मानित किया है। उन्होंने हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दल के प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह तोमर ने ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके आने से हरिद्वार में अवैध तरीके से दवा बेचने वालों पर कार्रवाई की है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि दवा में अवैध तरीको को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश संयोजक जगभूषण सक्सेना, हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष विकास राजपूत, युवा विंग की प्रदेश मंत्री नेहा आदि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह तोमर ने अमित कुमार को नगर अध्यक्ष और विनोद कुमार को तहसील अध्यक्ष बनाया है। वहीं, नवल किशोर के कार्यकुशलता के चलते हुए उन्हें कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के बजाय प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।
विशेष कार्य करने पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को किया सम्मानित



