हरिद्वार जिले के 53 गांवों को आदर्श गांव बनाने का कार्य शुरू, इन गांवों में होगा कार्य




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों के बाद हरिद्वार जनपद के 53 गांवों को आदर्श गांव बनाने का कार्य बड़ी तेजी के साथ शुरू किया जा रहा है। इन आदर्श गांवों में पेयजल, बिजली, शौचालय, स्कूल, चिकित्सा, सीएचसी की तमाम व्यवस्थाएं सुदृढ होंगी। आधुनिकता तकनीक के साथ गांवों में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इन गावों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ समूहों पर जोर दिया जाएगा।
बुधवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मेला नियंत्ररण कक्ष में पत्रकारों को बताया कि हरिद्वार के 53 गांवों को आदर्श गांव बनाने की कार्ययोजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत साल 2020—21 के लिए 53 गांवों को चयनित किया गया है। चयनित गांवों में 20—20 लाख रुपये के बजट से काम कराए जायेंगे। गांवों की तमाम समस्याओं को दूर किया जायेगा। ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस बात का ख्याल रखा जायेगा।

इन गांवों को मिलेगा लाभ
आन्नेकी हेत्मपुर, पूरणपुर साल्हापुर, भगतोवाली, कुरडी, बूडपुर जट, लाठरदेवा हूण, नारसन खुर्द, बुक्कनपुर, महतौली, ताशीपुर, पीतपुर, मुंडेट, बरमपुर, मोलना, हबीबपुर निवादा, बेलडी साल्हापुर, बेलडी साल्हापुर, सिकंदरपुर, ठसका, अलावलपुर, लखनौता, सहदेवपुर सहबाजपुर, नसीरपुर अफजलपुर, अकबरपुर फाजिलपुर, उल्हेडा, मलकपुर लतीफपुर, नागल, न्यामतपुर, दहियाकी, नेतवाला सैदाबाद, डौसनी, वहाबपुर छांगामजरी, गोविंदपुर वाजिदपुर, धोलखंड रेंज, शेरपुर बेलामहाजी हिरदेराम, प्रतापपुर, नजूमपुर पनियाली, मखदूमपुर, लालवाला खालसा, हिरनाखेड़ी, गोपालपुर, नारायणपुर, नूरपुर, सुल्तानपुर साबतवाली, डाडली, नगला कोयल, रूहालकी, रायपुर दरेडा, हश्यामपुर, ठोई, खडखडी दयाला, महेशरी, फकरहेडी, गंगनौली गांव हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *