नशा तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुई अवैध चरस




Listen to this article

न्यूज 127.
नशे की कमर तोड़ने के ​लिए जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 किलो से अधिक अवैध चरस बरामद हुई है।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत कोतवाली रुड़की में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा गंगनहर पटरी तिराहा, कलियर मार्ग पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 किलो 09 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोहताश पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जोरासी, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार बताया। व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 363/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।