10 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, भीम आर्मी के जिला महासचिव का नाम आया सामने




Listen to this article

न्यूज 127.
जनपद को नशामुक्त करने व नशा तस्करों की लगाम कसने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चण्डीघाट क्षेत्र स्थित नीलेश्वर मंदिर के पास हाईवे से एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल सवार शांतनु कुमार के कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की जिसकी बाजारु कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

श्यामपुर पुलिस द्वारा नशा तस्कर शांतनु कुमार से की गई पूछताछ में सामने आया कि ये खेप उसने नगीना निवासी व्यक्ति राहुल चौधरी से ली थी और सप्लाई देने देहरादून जा रहा था। बरामदगी के आधार पर थाना श्यामपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है एवं विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस द्वारा अब तक की गई पड़ताल में बतौर सप्लायर नगीना निवासी राहुल चौधरी का नाम सामने आया है। दर्ज मुकदमें में राहुल चौधरी को वांछित के तौर पर नामजद कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। राहुल चौधरी बिजनौर जिले में भीम आर्मी का जिला महासचिव बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट, हे0का0 अनिल कुमार और का0 अनिल रावत मौजूद रहे।