शराबी पिता ने अपनी विवाहित बेटी को ​किया जिंदा जलाने का प्रयास, हालत गंभीर




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में एक कलयुगी पिता ने अपनी विवाहित बेटी के ऊपर पेट्रोल का तेल छिड़कर जिंदा आग लगा दी। बेटी की चीखपुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग वहां पहुंचे और किसी तरह आग को बुझाया। इस दौरान महिला गंभीर रूप से झुलस गई, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि चंडीघाट माजरा में करण पुत्र स्व0 मनोहर उम्र 60 वर्ष झोपड़ी बनाकर रहता हैं जिसकी 02 लड़कियां और 02लड़के हैं। करण की पुत्री ममता पत्नी स्व0 शंकर उम्र 37 वर्ष वही पास में ही अपने 05 बच्चों के साथ झोपड़ी बनाकर रहती हैं। करण नशे का आदि हैं और अक्सर अपनी पुत्री से पैसे उधार मांगता हैं। बताया गया आज सुबह 7- 8 बजे करीब करण अपनी पुत्री ममता के घर आकर उससे 10 हजार रुपये उधार मांगे, लेकिन ममता ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिस पर गुस्से में उसके पिता करण ने ममता के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। आग से ममता करीब 40 प्रतिशत जल गई। घायल ममता को एंबुलेंस 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जिला अस्पताल द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।