कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने तीन देशो के नागरिकों का वीजा से किया रद्द




Listen to this article

सोनी चौहान
कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने तीन देशो के नागरिकों का वीजा अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। विश्वभर में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन फैलता ही जा रहा है। और इसके संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने मंगलवार को तीन देशों फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। भारत सरकार ने फ्रांस, जर्मनी और स्पेन से आने वाले उन नागरिकों के नियमित और ई-वीजा पर रोक लगा दी गई है जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है।
इमिग्रेशन ब्यूरो की तरफ से मंगलवार देर रात को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि भारत में अबतक प्रवेश नहीं करने वाले फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के ऐसे नागरिक जिनका नियमित और ई वीजा अबतक जारी हो चुका है उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।