न्यूज 127.
देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने की तैयारी की गई है। जगह जगह गणेश उत्सव के आयोजन होंगे। कुछ राज्यों में इस त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसे राज्यों में जहां गणेश चतुर्थी का त्योहार प्रमुख है वहां इसकी तैयारी कई महीने पहले से ही शुरू कर दी जाती है। इसीलिए इस दिन का अवकाश भी वहां की राज्य सरकार घोषित करती हैं।
बुधवार 27 अगस्त को मनायी जाएगी गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी इस साल 27 अगस्त बुधवार को मनाई जाएगी। ये त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन अलग-अलग राज्यों में छुट्टियों का नियम अलग है। गणेश चतुर्थी वैसे तो पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है लेकिन यह राष्ट्रीय अवकाश नहीं है। इसलिए सभी राज्यों में छुट्टी एक जैसी नहीं होती। महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और तेलंगाना जैसे राज्यों में यह त्योहार खास महत्व रखता है। यहां गणेश चतुर्थी पर सरकारी अवकाश होता है। स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं। जिन राज्यों में गणेश चतुर्थी परंपरागत रूप से बड़े स्तर पर नहीं मनाई जाती वहां स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुले रहते हैं। हालांकि कुछ जगहों पर स्कूल प्रबंधन या स्थानीय मांग के अनुसार छुट्टी दी जा सकती है।
इन शहरों में रहेंगे बैंक बंद
बुधवार, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 27 अगस्त को कई राज्यों में त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे। 27 अगस्त को अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। इन शहरों में लोग गणेश चतुर्थी और अन्य त्योहार धूमधाम से मनाएंगे।