मौसम अलर्ट के चलते हरिद्वार के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश












Listen to this article

news 127, हरिद्वारः जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आदेशानुसार भारी बारिश की आशंका के मद्देनज़र स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर हरिद्वार जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में तत्काल प्रभाव से अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी को मद्देनज़र रखते हुए लिया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय ने जारी आदेश में कहा है कि रात भर और अगले 24‑48 घंटों में क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा की संभावना है, जिससे जन-जीवन प्रभावित होने का खतरा है। छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यह कदम उठाया गया है। आदेश के अनुसार, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी ताकि पढ़ाई में बाधा न आए। आपात स्थिति में स्कूलों को बंद करने का निर्णय प्रशासन की प्राथमिकता है, खासकर तब जब बारिश जन-जीवन को खतरे में डाल सकती है।