हरिद्वार
तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद में बीते एक माह दो दिनों से निरंतर व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। यह अभियान नगरीय क्षेत्रों से लेकर गांव-कस्बों और प्रमुख सड़क मार्गों तक निरंतर संचालित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में चल रहे इस स्वच्छता अभियान की स्वयं जिलाधिकारी द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे अभियान ने गति पकड़ ली है और जनपद का स्वरूप धीरे-धीरे स्वच्छ एवं सुंदर बनता जा रहा है।
सफाई अभियान में बीएचईएल, सिडकुल, स्वयंसेवी संस्थाएं, औद्योगिक इकाइयां एवं सामाजिक संगठन सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पावर ने बताया कि बीएचईएल प्रशासन विभाग एवं सीआईएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा मध्य मार्ग, सीआईएसएफ परिसर, पुल बैरियर संख्या-07 एवं शिवालिक चौराहे के आसपास व्यापक सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कचरा व प्लास्टिक हटाने के साथ सड़क किनारे झाड़ियों की कटान भी की गई।
वहीं, नगर पालिका शिवालिक नगर के वार्ड संख्या-13 नवोदय नगर में भी एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। नवोदय चौक से मुख्य सड़क, पीठ बाजार होते हुए ऑक्सफोर्ड स्कूल तक सफाई कर सार्वजनिक स्थलों पर फैले कूड़े-कचरे का समुचित निस्तारण किया गया। इस अभियान में आईटीसी मिशन सुनहरा कल, श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम, मेरे नगर स्वच्छ नगर टीम, जनप्रतिनिधि एवं जागरूक नागरिकों ने सहभागिता की।
सभी खंड विकास अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विकास खंडों में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जल निगम द्वारा जनपद के 240 हैंडपंपों के आसपास भी साफ-सफाई कराई गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान को जनआंदोलन बनाने के लिए जनपदवासियों, धार्मिक संस्थाओं, साधु-संतों, व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया से सहयोग की अपील की है, ताकि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु स्वच्छ और सुखद वातावरण का अनुभव लेकर लौटें।



