योगेश शर्मा
ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत को विधानसभा चुनाव के जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाने वाले मुकर्रम अंसारी समेत आठ नामजद समेत दो दर्जन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आज दिनांक 21.7.22 को वादी अनुज जुड़िबाल पुत्र ज्ञान चंद उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण बहादराबाद हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि 21 जुलाई 2022 को मय विजिलेंस टीम धनंजय सहायक अभियंता आदि निरीक्षक बचन सिंह राणा सतर्कता विभाग देहरादून के ग्राम सराय चैकिंग हेतु पहुंचे। चैकिंग के दौरान हाजी कासिम के मकान पर बिजली चोरी पकड़ी गई। जिस का हाजी कासिम ने विरोध किया। टीम के साथ गाली गलौज व हाथापाई की गई तथा गांव के अन्य 25 -30 लोगों को इकट्ठा कर टीम के साथ धक्का-मुक्की हाथापाई व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।
जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 403/22 धारा 147.332.353.504.506 आईपीसी पंजीकृत किया गया। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर ने घटना स्थल के आसपास वीडियो फुटेज संकलित कर अन्य लोग जो घटना में सम्मिलित है। 1. हाजी कासिम पुत्र अजीमुद्दीन 2.मुकर्रम अंसारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य 3.मोहम्मद इरशाद पुत्र शब्बीर हसन 3.मासूम अली पुत्र खैराती4.इकलाख पुत्र शब्बीर 5.मुरसलीन पुत्र सदीक 6.मुजाहिद पुत्र अब्दुल 7.सोनू पुत्र अब्दुल 8.सोनू पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सराय व वीडियो फुटेज से अन्य लोगों की भी पहचान की जा चुकी है जिनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बिजली चोरी: मुर्करम अंसारी समेत आठ नामजद और दो दर्जन अज्ञात पर मुकदमा





