उत्तराखंड में दिल्ली की भांति बिजली पानी दिए जाएंगे मुफ्त




Listen to this article

उत्तराखंड में दिल्ली की भांति बिजली पानी दिए जाएंगे मुफ्त
नवीन चौहान
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी हरिद्वार के साथ पूरे प्रदेश में विस्तार कर रही है। पार्टी से लगातार नए सदस्य जुड़ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने हरिद्वार पहुंचकर कई नेताओं को सदस्यता दिलाई। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश की 70 विधानसभाओं की कार्यकारिणी का गठन कर लेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की भांति उत्तराखंड निवासियों को बिजली—पानी मुफ्त मिलेगा। साथ ही सरकारी स्कूलों का सुधार करेंगे।
हरिद्वार विधानसभा में मॉडल कॉलोनी में रामेश्वर महादेव मंदिर पार्क में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी के नेतृत्व में बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की अध्यक्षता में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में संगठन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। नवरात्रि से पहले पूरे प्रदेश सहित 70 विधानसभाओं का गठन कर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड मॉडल लागू करेंगे।
कार्यक्रम के समापन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने शाम को हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की आरती में सम्मिलित होकर प्रदेश के विकास को लेकर मां गंगा की आरती की। मां गंगा से आशीर्वाद मांगा। संचालन अनिल सती ने किया। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज शरीफ अफरोज, सेक्टर प्रभारी नवीन, हरेंद्र त्यागी, एडवोकेट सचिन बेदी, पवन कुमार, संजू नारंग, अंबरीष गिरी, संजय मेहता, अनूप मेहता, शिल्पा, रघुवीर सिंह पंवार, यशपाल सिंह चौहान, शंकर, सनोवर अंसारी, सुगंधा वर्मा, सोनिया कामरा, गीता देवी, ममता सिंह, सुरेश कुमार, शाहीन आहरफ, शाह अब्बास, शाह अब्बास, मयूर उप्रेती पार्थ आदि शामिल हुए।