डीएम के आदेश पर दीपावली से पहले शहर में हटाया गया अतिक्रमण




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के अतिक्रमण हटाने के निर्देशों के क्रम में शनिवार को भगत सिंह चौक से ज्वालापुर की ओर दुर्गा चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी। इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा।

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत भगत सिंह चौक से ज्वालापुर की ओर हुई, जिसमें सर्वप्रथम फुटपाथ तथा सड़क को घेर कर मूर्तियां बनाने, छोटी-छोटी झोपड़ियां बनाकर जगह-जगह अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया। इस रोड पर आगे बढ़ते हुये अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम ने शक्ति क्राकरी सेण्टर, तनेजा इलेक्ट्रानिक, अमित ऑटो सर्विस सेण्टर, नाथ नगर, ज्योति साड़ी, सेठी फर्नीचर, ज्वालापुर इण्टर कॉलेज के आसपास, रविदास चौक, पाइन क्रस्ट चिल्ड्रिन अकादमी, श्रीराम चौक, बन्धन पैलेस, पंजाबी धर्मशाला तथा दुर्गा चौक के आसपास तक जो भी अतिक्रमण चिह्नित किये गये थे, उन्हें हटाया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, एई लोक निर्माण गणेश जोशी, पुलिस के अधिकारीगण, अतिक्रमण हटाओ अभियान की पूरी टीम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।