Haridwar News: हरिद्वार में आज भी चार अवैध मदरसों पर गिरी प्रशासन की गाज




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार में अवैध मदरसों की जांच पड़ताल कर उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को श्यामपुर थाना क्षेत्र में ही चार अवैध मदरसों को सील किया गया। जांच के दौरान इनमें से किसी भी मदरसे का संचालक पंजीकरण नहीं दिखा सका।

एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि मदरसों के बारे में विस्तृत जांच करायी जा रही है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में जो मदरसे पंजीकृत नहीं है, उन्हें चिन्हित कर जांच करायी जा रही है। जांच के दौरान जो मदरसे नियमानुसार संचालित नहीं हो रहे हैं उन्हें सील कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि आज सील किये गए मदरसों में एक लालढांग और तीन गुजर्र बस्ती गैंडी खाता में सील किये गए। इस दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी, श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारी मौजूद रहे।