नवीन चौहान
उत्तराखंड सचिवालय के कर्मचारी का फर्जी आईकार्ड बनाकर सचिवालय में प्रवेश करने का प्रयास करने वाला आरोपी व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस विवेचना के बाद ही आरोपी के मंसूबों का पता लगायेगी। आखिरकार फर्जी आईकार्ड बनाकर सचिवालय में प्रवेश करने के पीछे आरोपी का मकसद क्या है।
घटनाक्रम के मुताबिक 12 अगस्त 2022 को दीपक बिष्ट पुत्र राजेन्द्र सिह बिष्ट मुख्य रक्षक सशस्त्र सुरक्षा दल उत्तराखण्ड शासन ने चौकी धारा थाना कोतवाली नगर पर आकर एक तहरीर दी। तहरीर में बताया कि आज मेरी ड्यूटी सांय की शिफ्ट में सचिवालय परिसर के गेट न0-07 पर थी। डयूटी के दौरान एक व्यक्ति सचिवालय में प्रवेश हेतु आया तथा खुद को सचिवालय का कर्मचारी बताते हुए सचिवालय का ID कार्ड दिखाया। परिचय पत्र संदिग्ध लगने पर पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसके द्वारा उक्त परिचय पत्र फर्जी बनाया है। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राशिद अली तथा घर रुड़की होना बताया। इस व्यक्ति के वाहन पर उत्तराखण्ड शासन का बोर्ड लगा हुआ था। इस व्यक्ति के पास कुछ कागजात भी है। तहरीर पर तत्काल मु0अ0सं0 395/22 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों द्वारा सचिवालय कर्मी की आईडी बनाने के कारणों की व मिले दस्तावेजों की विस्तृत व निष्पक्ष विवेचना हेतु एसआईटी का गठन कर विवेचना प्रारंभ की जा चुकी है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। विवेचना अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
नाम पता अभियुक्त-
अभियुक्त राशिद अली पुत्र साजिद अली निवासी गुलाब नगर रामपुर चुंगी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
उत्तराखंड सचिवालय में प्रवेश करने वाला फर्जी कर्मचारी गिरफ्तार




