हल्द्वानी के व्यक्ति ने बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, बिजली विभाग के इंजीनियर ने दर्ज कराया मुकदमा




Listen to this article

नवीन चौहान
बिजली विभाग के इंजीनियर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले कथित व्यक्ति शत्रुघन पांडे के खिलाफ आईडी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश विरेंद्र सिंह रावत ने मुकदमे की विवेचना कोतवाली प्रभारी ऋषिकेश रितेश शाह को दी है। विवेचनाधिकारी रितेश शाह उक्त प्रकरण की जांच के करेंगे।
उत्तराखंड शासन के विद्युत सुरक्षा विभाग के इंजीनियर धनपत सिंह पुत्र स्वर्गीय स्वरूप सिंह हरिद्वार में तैनात है। मूल रूप से मेरठ निवासी धनपत ऋषिकेश के रायवाला में रहते है। इंजीनियर धनपत सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके नाम से फेसबुक पर एक फर्जी फेक आईडी बनाई गई हैं। इस पत्र की पुलिस ने जांच कराई तो फर्जी फेक आईडी बनाले वाला व्यक्ति का नाम शत्रुघन पांडे पुत्र सीएस पांडेय निवासी बरेली रोड़ गोजाझाली, हल्द्वानी पाया गया। जिसके बाद पीडि़त इंजीनियर धनपत सिंह ने रायवाला थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमरजीत सिंह रावत से मुलाकात कर प्रकरण के संबंध में तहरीर दी। पीडि़त ने अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी शत्रुघन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि बिजली विभाग के इंजीनियर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला शत्रुघन पांडेय कौन है। आखिर किस मंशा के तहत उसने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। वह फर्जी फेसबुक के माध्यम से धनपत से क्या चाहता था। फेसबुक पर धनपत के परिवार के बारे में लिखकर उसको क्या हासिल होने वाला था। हल्द्वानी में बैठे शत्रुघन पांडेय का हरिद्वार से क्या कनेक्शन है। इन तमाम सवालों का जवाब को पुलिस की जांच के बाद ही मिल पायेंगा। लेकिन एक बात तो तय है कि जो व्यक्ति फर्जी फेसबुक आईडी बना सकता है। वह बेहद शातिर और खतरनाक मंसूबों को पूरा करने का इरादा रखता है।