असली पुलिस के हत्थे चढ़े नकली महिला और पुरूष इंस्पेक्टर, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान। खाकी वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने निकले नकली इंस्पेक्टर को असली Police ने धर दबोचा। Police ने सख्ती से पूछताछ की तो नकली पुलिस के खेल से परदा उठा। एक युवक और युवती ने तीन स्टार लगी एक वर्दी को सिलवाकर अवैध वसूली करने की योजना बनाई थी। दोनों लोग कुछ लोगों को डराकर वसूली कर भी चुके थे। लेकिल लखनऊ पुलिस ने इन दोनों बंटी बबली की पोल खोल दी। फिलहाल दोनों Police की गिरफ्त में है। घटना चारबाग थाने की है। पुलिस को चारबाग स्टेशन पर नकली दरोगा हत्थे चढ़ गये। दोनों लोग नकली इस्पेक्टर बनकर लखनऊ में अवैध वसूली कर रहे थे। पूछताछ में दोनों आरोपियों के कौशाम्बी जिले के रहने का पता चला है। Police दोनों की कुंडली को खंगाल रही है।