जनसेवा और पत्रकारिता के समन्वय से समाज को नई दिशा देने का संकल्प
हरिद्वार।
चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रसिद्ध न्यू देवभूमि हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुशील शर्मा अब पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्हें दैनिक पथ प्रवाह समाचार पत्र का उप संपादक नियुक्त किया गया है। समाजसेवा, चिकित्सा और अब पत्रकारिता — इन तीनों क्षेत्रों के माध्यम से डॉ. सुशील शर्मा जनता की सेवा को अपना जीवन उद्देश्य मानते हैं।
डॉ. सुशील शर्मा ने वर्ष 2010 में न्यू देवभूमि हॉस्पिटल की स्थापना की थी, और विगत 15 वर्षों में इसे एक मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित कर हरिद्वार ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों की जनता को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा को उन्होंने हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन, रक्तदान शिविरों की स्थापना और निःशुल्क परामर्श सेवाओं के माध्यम से समाजसेवा की मिसाल कायम की है।
अब पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखते हुए डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि “कर्तव्य पथ पर एक कदम और आगे बढ़ते हुए दैनिक पथ प्रवाह के उप संपादक का दायित्व संभालना मेरे लिए गर्व का विषय है। पत्रकारिता समाज का दर्पण है और यह भी जनसेवा का ही एक सशक्त माध्यम है।”
उन्होंने आगे कहा कि पथ प्रवाह अपने नाम के अनुरूप ही कर्तव्य पथ पर चलते हुए पाठकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। समाचार पत्र में सकारात्मक खबरों, जनहित के मुद्दों और रचनात्मक पत्रकारिता को प्राथमिकता दी जाएगी।
दैनिक पथ प्रवाह के संवाददाता नवीन चौहान ने डॉ सुशील शर्मा को उप संपादक का दायित्व संभालने पर बधाई और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में स्वस्थ संवाद और सशक्त सोच को बढ़ावा देना है। उन्होंने पथ प्रवाह परिवार के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही मीडिया को जनहित का सशक्त मंच बनाया जा सकता है।